मध्यप्रदेश में कौन संभालेगा नेता प्रतिपक्ष की कमान, कमलनाथ के अलावा अजय, बाला और रामनिवास का नाम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में कौन संभालेगा नेता प्रतिपक्ष की कमान, कमलनाथ के अलावा अजय, बाला और रामनिवास का नाम

BHOPAL. एक तरफ बीजेपी में सीएम फेस तय नहीं है तो दूसरी तरफ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। कांग्रेस में चुनाव के पहले के नेता प्रतिपक्ष चुनाव हार गए हैं। अब फिर कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी किसको मिलेगी, ये सवाल मुंह बाए खड़ा हो गया है। कांग्रेस का इस सवाल का जवाब खोजने में दिक्कत इसलिए भी है क्योंकि उसके सारे दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं। अगर कमलनाथ खुद इस कुर्सी पर नहीं बैठते हैं तो फिर कौन होगा नेता प्रतिपiक्ष। आइए इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं।

कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की रेस के दावेदार...

  • कमलनाथ : पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
  • अजय सिंह : पूर्व नेता प्रतिपक्ष
  • रामनिवास रावत : वरिष्ठ विधायक, पूर्व मुख्य सचेतक,विधानसभा
  • बाला बच्चन : वरिष्ठ आदिवासी विधायक, पूर्व प्रभारी नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष
  • जयवर्धन सिंह : तीसरी बार के विधायक, युवा नेता

ये दिग्गज नेता हारे चुनाव...

  1. डॉ. गोविंद सिंह
  2. केपी सिंह
  3. लक्ष्मण सिंह
  4. जीतू पटवारी
  5. तरुण भनोट
  6. सुखदेव पांसे
  7. डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ
  8. पीसी शर्मा
  9. हुकुम सिंह कराड़ा
  10. कमलेश्वर पटेल
  11. सज्जन सिंह वर्मा
  12. लाखन सिंह यादव
  13. एनपी प्रजापति
  14. कुणाल चौधरी

क्या प्रमुख भूमिकाओं में कमलनाथ ही रहेंगे?

हालांकि, कमलनाथ ने हार स्वीकार करते हुए ये बयान जरूर दिया है कि वे प्रदेश के लोगों पर विश्वास करते थे और अब भी प्रदेश के लोगों पर विश्वास करते हैं। तो इस बयान से क्या ये माना जाए कि अभी भी प्रमुख भूमिकाओं में कमलनाथ ही रहेंगे।

अजय सिंह- बाला बच्चन और रामनिवास का नाम नेता प्रतिपक्ष कौन Madhya Pradesh कमलनाथ Ajay Singh - Name of Bala Bachchan and Ram Nivas MP News Who is the Leader of Opposition Kamal Nath एमपी न्यूज मध्यप्रदेश